बिजली विभाग कार्यालय का हुआ घेराव भाकपा माले के द्वारा

समस्याओं का जल्द हो निदान, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन – मो. शेरजहां

बिजली विभाग की मनमानी और समस्याओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को बेलागंज विद्युत शक्ति उप केंद्र का घेराव कर दिया।

बेलागंज।घेराव का नेतृत्व भाकपा माले युवा नेता मो. शेरजहां, शाह उमैर, अबू बकर व मो. सद्दाम कर रहे थे। जेई के कार्यालय में नहीं रहने पर फोन से बात हुई व मांग पत्र सौंपा गया। जेई ने समाधान का भरोसा दिया है।

ग्रामीणों ने कहा कि बालापुर गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या बनी हुई है। जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने से घरेलू उपकरण जल जाता है व जान माल का खतरा बना रहता है। साथ ही अधिक लोड के ट्रांसफार्मर की जरूरत है। मगर कई बार जानकारी देने के बाद भी जेई ने कार्रवाई नहीं किया। ग्रामीण उमेश प्रसाद करण ने बताया कि समस्या की जानकारी देने के बाद भी समाधान को जेई नहीं आते हैं मगर छापेमारी करने पहुंच जाते हैं। इससे गांव में दहशत बनाया जा रहा है।

वहीं भाकपा माले नेता मो. शेरजहां ने बताया कि बेलागंज जेई के रवैए के खिलाफ उपभोक्ताओं में काफी रोष है। समस्या के समाधान के बजाय जेई का ध्यान सिर्फ छापेमारी कर अवैध उगाही में लगा रहता है। जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर को लेकर भी काफी शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

घेराव में मो. दानिश, मो. शहरुद्दीन, राजकुमार पासवान, बृज मोहन ठाकुर, मो. ताजीम, जुनैद आलम, ज्ञानी देवी, मीना देवी, मो. साबिर, मोसाफिर पासवान, नाथू राम पासवान, मो. मोजम्मिल, बानो खातून, मो. ताज समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here