Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedचार माह से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सुखा कचरा, गिला...

चार माह से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सुखा कचरा, गिला कचरा स्वच्छ कर्मियों के मानदेय भुगतान नहीं किए जाने से कचड़ा का अंबार

गया ।नगर प्रखंड के ग्राम कंडी पंचायत में विगत चार माह से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सुखा कचरा, गिला कचरा स्वच्छ कर्मियों के मानदेय भुगतान नहीं किए जाने के कारण कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है जिससे पंचायत के बिथो शरीफ,कंडी गांव के घरों में कचरा पड़ा है। जदयू के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री)के सदस्य डॉ० जितेंद्र कुमार ने डीएम डॉoत्याग राजन एसएम एवं जिला उप विकास आयुक्त नवीन कुमार से अविलंब कचरा उठवाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular