बेलागंज।बाल विकास परियोजना बेलागंज के तहत जारी पोषण माह का समापन सह सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि निर्धारित पोषण माह के साथ हीं क्षेत्र के 41सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों को ढंग से सजाया गया। जिसका उद्घाटन संबंधित केन्द्र पोषण क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति से उद्घाटन कराया गया।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि मौके पर उपस्थित लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।