परैया । स्थानीय प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित सलेमपुर निवासी शिक्षक सुधीर कुमार के माता स्वर्गीए इंद्रामनी देवी के निधन के बाद उनके पैतृक आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया मौक़े पर उपस्थित लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दुःखत समय में औरंगाबाद के वर्तमान सांसद :- माननीय श्री अभय कुमार उर्फ़ अभय कुशवाहा ने शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही साथ राजेश कुमार उर्फ़ राजेश राजेश शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रमुख व राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष :- श्री लालदेव यादव, करहट्टा पंचायत के पंचायत समिति पति :- रंजय कुमार दास, सरपंच कृष्णा प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह अमीन शिवबच्चन शर्मा, कुण्डल वर्मा एवं अशोक दाँगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे /