नवमी कक्षा के छात्र देशी कट्टे के साथ पहुंचा विद्यालय

ग्रामीणों ने नवमी कक्षा के छात्र से कट्टा छीन पुलिस को सौपा।

शेरघाटी-नवमी कक्षा के छात्र अपने घर से देशी कट्टे के साथ विद्यालय में पढने पहुंचा और अपने दोस्तों को दबदबा दिखाने के लिए स्कूल परिसर में अपने दोस्तो के साथ देशी कट्टा दिखाने का मामला प्रकाश में आया है। यह पूरी घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चेरकीडीह का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब दस बजे नवमी कक्षा के छात्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय चेरकी डीह में अपने घर से देशी कट्टा के साथ स्कूल परिसर में पानी पीने के दौरान अपने दोस्तों को देशी कट्टा दिखाया। उसके दोस्तों ने गांव के लोगों को देशी कट्टे के बारे में बताया ग्रामीणों ने नवमी कक्षा के छात्र से देशी कट्टा छीन लिया और इसकी सूचना शेरघाटी थाने को दिया। शेरघाटी पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए चेरकी डीह गांव पहुच कर मामले की छानबीन करते हुए देशी कट्टा बरामद कर लिया हैं और पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष रिपोर्ट दर्ज किया है। जिसकी जांच पड़ताल किया जा रहा है। इस संबंध में शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चेरकी डीह गांव से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here