गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में दिनांक हिन्दी दिवस (14 सितंबर) के अवसर पर शुरू हुए हिन्दी पखवाड़े का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत करने के साथ हो गया । कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में उपकुलसचिव प्रतीश कुमार दास के नेतृत्व में सीयूएसबी के राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | इस वर्ष हिन्दी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें सीयूएसबी से श्री प्रतीश कुमार दास (उपकुलसचिव) एवं श्रीमती सरिता मिश्रा (हिन्दी अनुवादक) ने कार्यालय का प्रतिनिधित्व किया |
जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता, हिन्दी टंकण, टिप्पण व प्रारूपण एवं राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | पखवाड़े के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में संकायगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा विद्यार्थीगण ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. नरेन्द्र कुमार राणा ने किया। इस समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० सुरेश चन्द्र विभागाध्यक्ष, भारतीय भाषा विभाग हिंदी ने अपने वक्तव्य में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार का महत्व दर्शाते हुए विश्वविद्यालय में इसके प्रयोग पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने हिन्दी भाषा के पत्राचार पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए सभी से इसके उपयोग को बढ़ाने का आग्रह किया।
अध्यक्षीय संबोधन में कुलसचिव प्रो. नरेन्द्र कुमार राणा ने हिन्दी भाषा के बोलचाल एवं सुगम-सरल रूप के अधिकाधिक उपयोग पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ० शांति गोपाल पाईन तथा उपकुलसचिव सह राजभाषा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रतीश कुमार दास, उपकुलसचिव श्री कुमार कौशल, श्री शशि रंजन (सहायक कुलसचिव), श्री अमित कुमार (सहायक कुलसचिव), पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम के साथ – साथ प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
इस अवसर पर कुलसचिव महोदय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। कुलसचिव महोदय ने सफल आयोजन हेतु राजभाषा प्रकोष्ठ के कार्मिकों यथा – श्रीमती सरिता मिश्रा, हिन्दी अनुवादक एवं श्री हिटलर प्रसाद हिंदी टंकक को आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी। निबंध प्रतियोगिता के विजेता मोहम्मद मुदस्सीर आलम (पीआरओ) प्रथम स्थान, श्री निरंजन सिंह (प्रवर श्रेणी लिपिक) द्वितीय स्थान, श्री लालकृष्ण विवेकानंद (अनुभाग अधिकारी) एवं श्री सुनील कुमार कर्ण (सुरक्षा निरीक्षक) को तृतीय स्थान, श्री धनजी प्रसाद को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध (छात्र संवर्ग) प्रतियोगिता में निखिल कुमार (एमए हिन्दी) प्रथम स्थान, गौरव कुमार (एमए हिन्दी) द्वितीय स्थान, रौशन कुमार (बी.ए.बी.एड.) तृतीय स्थान, तथा आकांक्षा पाण्डेय (बीएबीएड) सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। राजभाषा प्रश्नोत्तरी के विजेता श्री देवेश कुमार मिश्रा प्रथम स्थान, श्री मृत्युंजय कुमार द्वितीय स्थान, श्री छोटेलाल साह तृतीय स्थान, श्री तेज नारायण सांत्वना पुरस्कार विजेता था। कार्यालय टिप्पण व प्रारूपण प्रतियोगिता श्री विनोद कुमार प्रथम स्थान, श्री अनिल कुमार द्वितीय स्थान, श्री बल्लम रजक और श्री निरंजन कुमार सहायक दोनों तृतीय स्थान, श्री अमित कुमार सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। हिन्दी टंकण प्रतियोगिता के विजेता श्री विकास कुमार प्रथम स्थान, श्री निरंजन सिंह प्रवर श्रेणी लिपिक द्वितीय स्थान, श्री सतीश कुमार निजी सचिव और श्री मनीष कुमार दोनों को त़ृतीय स्थान, श्री अनुज प्रकाश, प्रवर श्रेणी लिपिक एवं श्री अनुरोध कुमार दोनों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।