वजीरगंज । दशहरा पर्व को सौहार्द वातावरण एवं क्षेत्र में पूजा के दरम्यान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नेता समूह एवं पूजा समिति के सदस्यों ने अपने इलाकों में पुलिस गश्ती की मांग की। वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह एवं पतेड़ पैक्स अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने कहा कि कानून का उलंघन शराब पीने और बेचने के कारण होता है, जिसे पुलिस रोके तो सब तरफ शांति होगी। इसके लिये मैं अपने क्षेत्र से देसी शराब निर्माण एवं उसके तस्करों को जड़ से समाप्त करने के लिये पुलिस को हर संभव मदद करूंगा। समस्याओं को थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं सीओ ने लोगों की समास्याओं को कलबंद करते हुए कहा कि डीजे साउण्ड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ससमय समिति अपना लाईसेंस बनवा लें एवं पूजा पंडालों में सीसीटीवी जरूर लगवाये, आपातकालिन स्थिति से निपटने के लिये बालू एवं अन्य सामग्री रखें, सहायक सदस्य बनायें एवं उसकी सूची थाना को दें। तरवां में रावण दहन के दरम्यान पुलिस बल मौजूद रहेगा। किसी भी परेशानी से बचने के लिये प्रशासन का सहयोग आवश्य लें। संदिग्ध एवं संदेहात्मक और उचक्कों एवं मनचलों की सूचना पुलिस को दें।