वज़ीरगंज |बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है | इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल का राज्यव्यापी आंदोलन के तहत वज़ीरगंज प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में किया गया | धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि राज्य में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों और आम जनों से हो रही लूट के खिलाफ पुरे राज्य के प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया जा रहा है |उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है|. इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है|उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है |राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है|नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है, उसे जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है|उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन तो अभी झांकी है अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो देशव्यापी फ्लैग मार्च सहित अन्य आंदोलन किया जाएगा | धरना प्रदर्शन के बाद वज़ीरगंज बीडीओ प्रभाकर सिंह को राजद गठबंधन के एक शिष्टमण्डल ने स्मार्ट मीटर को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा |इस मौके पर राजद गठबंधन के संजय पासवान, मिथलेश शर्मा,मो फारूक, महेन्द्र यादव, शिवनन्दन प्रसाद, नविश खान,रविन्द्र राम पासवान. शम्भू शर्मा (माकपा ),रामाकांत सिंह, डॉ अर्जुन प्रसाद,विनोद यादव, रंगबहादुर सिंह,भुनेश्वर दास, समशेर खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।