वजीरगंज में 200 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


तस्करों की निशानदेही पर चोरी की बाईक भी हुई बरामद, धान के खेत में शराब का बोरा फेंक ले भागा बोलोरो


वजीरगंज । शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिये पुलिस वाहन तलाशी अभियान चला रही है, इसी दरम्यान मंगलवार को पुलिस ने दो तस्करों के साथ 200 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि एएसआई श्याम बिहारी चौधरी एवं उनके साथ रहे पुलिस बल ने पूरा हॉल्ट के निकट वजीरगंज से एक तपोवन की ओर जा रहे बोलोरो को जांच के लिये रूकवाया। बोलोरो पर सवार दो लोगों से पूछताछ की जा रही थी, इसी दरम्यान वाहन चालक वहां से बोलोरो लेकर भाग गया, जिसका पीछा करने एवं पूछताछ और छापेमारी के दरम्यान वाहन पर लदा चार बोरे में 200 लीटर देसी शराब बिच्छा के निकट धान के खेत में फेंका मिला और तस्करों की निशानदेही पर मचल बिगहा से एक चोरी की बाईक बरामद की गई, जिसके डीक्की में 10 लीटर देसी शराब रखा हुआ था। बरामद शराब व बाईक को थाने लाया गया है एवं गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत् जलालपुर निवासी पप्पु चौधरी एवं उसका साथी मलिकपुर निवासी लव प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया है, इन्होंने बताया है शराब झारखंड के तरफ से ला रहे थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here