वज़ीरगंज।वज़ीरगंज प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानो में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाई गई | इसी कड़ी में प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के देखरेख में भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म दिवस मनाई गई |सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने दोनों महान विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया एवं इन दोनों महान विभूतियों की जीवन चरित्र पर चर्चा कर नमन किया |इस मौके पर शिक्षक रविरंजन कुमार, मधु, ज्योत्सना शाही, प्रभाकर कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे |