बोधगया बकरौर महादलित टोला के पीड़ित पहुंचे धरनास्थल
गया।गया में लगातार हो रहे दलित महादलितों के उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और भाजपा–जदयू सरकार की नाकामी के खिलाफ भाकपा माले ने जिलाधिकारी के समक्ष चार दिवसीय धरना/ प्रदर्शन का आगाज कर दिया है।
गांधी मैदान धरना स्थल पर आज सैंकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने मोदी नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य उपेंद्र यादव कर रहे थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन वक्तव्य माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों गया जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक के बाद एक गरीब दलित महादलित को निशाना बनाया गया है। भूमि विवाद में टिकारी के संजय मांझी का हाथ काट दिया गया। खिजरसराय में 100 रुपया बकाया मजदूरी मांगने पर सजन मांझी को हत्या कर फेंक दिया गया। मोहनपुर में राजकुमार मांझी को पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिया गया। इमामगंज, शेरघाटी, बोधगया में नाबालिग बच्चियों का बलात्कार और हत्या समेत आए दिन गरीबों पर हमले की शिकायतें मिलती रहती है। अभी तक खिजरसराय और मोहनपुर हत्याकांड के एक भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गया जिला में बड़ी संख्या में गरीब दलित महादलित कई पीढ़ी से बसे हैं जिसका आज तक वास भूमि का पर्चा नहीं दिया गया है। पक्का मकान का सवाल, पर्चाधारियोंं का दखल–कब्जा और बगैर सूचना के पर्चा वाली जमीन पर बेदखली कर सरकारी भवन, मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का आदेश कहां तक उचित है।
सभा को एक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद, नगर प्रभारी तारिक अनवर, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, आइसा नेता मो. शेरजहां, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार, सुदामा राम, श्रीचंद दास ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में बोधगया बकरौर बाला पर अंबेडकर नगर महादलित टोला के पीड़ित भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पीड़ितों ने कहा कि हमलोग डर दहशत में जी रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ितों पर ही केस कर दिया गया। आरोपी बेखौफ होकर घूम रहे हैं
*प्रमुख मांग*
खिजरसराय के सजन मांझी और मोहनपुर के राजकुमार मांझी हत्याकांड के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
बोधगया, बकरौर बाला पर/अंबेडकर नगर महादलित टोला पर हमला और मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए व पीड़ितों पर किया गया झूठा मुकदमा वापस लिया जाए।
बलात्कार के दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर न्यूनतम 3 महीने में सजा सुनिश्चित किया जाए।
भूमि संबंधित विवादों का त्वरित निपटारा किया जाए।
सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान दिया जाए।
बिजली स्मार्ट मीटर पर रोक लगाया जाए सभी गरीब परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त और बकाया बिल माफ किया जाए।