वजीरगंज। गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को पतेड़ के आरटीपीएस केन्द्र मंगरावां एवं करजरा पंचायत अंतर्गत् चकसेव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में सभी वार्डों से विकास के लिये योजनाएं लेकर पारित की गई। जिसमें सामुदायकि भवन मरम्मत, नाली – गली निर्माण, ईंट सोलिंग, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण सहित अन्य योजनाएं जुड़ी है। मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव एवं राजकुमार शर्मा ने बताया कि इसके अलावे तीन दिनों के भीतर वार्ड सदस्यों को योजना बनाकर देने को कहा गया है। सभा में देश के 75 वषार्ें की गणतंत्रात्मक उपलब्धियों को बताया गया। इस दरम्यान पांच वरीष्ठ नागरीको को अंग वस्त्र एवं महिलाओं को साड़ियां देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष ग्राम सभा में संदेश प्रदर्शित करने वीडियो भी चलाया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत पुनरूत्थान और सशक्तिकरण मंच को मजबुत बनाने, स्वच्छता अभियान में योगदान देने, फिट इंडिया आंदोलन को समर्थन देने सहित नशा मुक्ति पर जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलायी गई। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने सभा को संबोधित किया शपथ समारोह में भाग लेने के बाद ग्रामीणों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। मौके पर जिप सदस्य छोटू दास, उप प्रमुख जनार्दन पासवान, पिरामल फाउण्डेशन के इरम, अभिनव कुमार, जीविका दीदी समूह, सरपंच महेश कुमार सुमन, पैक्स अध्यक्ष सुनिल कुमार सहित सैंकड़ो ग्रामीण महिला – पुरूष उपस्थित थे।