गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, बताया जाता रहा है कि महेश्वर घाट के सामने फल्गु नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए जिसमें दो बच्चे की मौत हो गई,जो बेलागंज थाना क्षेत्र के बेला स्टेशन का रहने वाले थे ,जिनका नाम आलोक कुमार और रिया कुमारी हैं।
यह घटना, आज सुबह 8:00 बजे पिता महेश्वर घाट के सामने फल्गु नदी का है जहां वार्ड संख्या 53 के 05 स्थानीय बच्चे नहाने गए थे। उसी दौरान 02 स्थानीय डूबने लगे। उन बच्चों को बचाने के लिए 03 बच्चे भी आगे आये और वह लोग भी डूबने लगे। गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, और इलाज करने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल तीन बच्चों का इलाज चल रहा है।
इस घटना पर गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया ही कि उक्त डूबने की घटना के मामले में अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।