Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedपितृपक्ष मेले में इस वर्ष जो भी कमियां रह गई है उसे...

पितृपक्ष मेले में इस वर्ष जो भी कमियां रह गई है उसे अगले वर्ष पूरा किया जाएगा: पर्यटन मंत्री

पितृपक्ष मेले के जरिए बिहार की छवि सुधरी

पितृपक्ष मेले का हुआ प्रशासनिक समापन

प्यारा बिहार


गया।मोक्ष भूमि गया जी में एक पखवाड़े तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध मेले का प्रशासनिक समापन बुधवार को हो गया।विष्णुपद मंदिर परिसर में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं उद्योग मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से हमारा गया शहर पूरे बिहार में महत्वपूर्ण स्थान रखता है पितृपक्ष मेले के आयोजन से बिहार की छवि सुधरी है क्योंकि यहां देश दुनिया से लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री बेहतर छवि को लेकर वापस अपने प्रदेश को लौटे हैं। इस जिले के लिए कुछ और विशेष करने की जरूरत है। आने वाले समय में पर्यटन एवं औद्योगिक दृष्टिकोण से गया जिला बिहार के मानचित्र पर सर्वोपरि स्थान रखेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि इस वर्ष जो भी कमियां मेले में रह गई है उसे आगामी पितृपक्ष मेले में बारीकी से अध्ययन कर पूरा किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने मेले के सफल आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं मेला व्यवस्था से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन में तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता और सुविधा पहुंचाया है, जो काबिले तारीफ है। जिला पदाधिकारी पूरे कर्तव्य निष्ठा और समर्पित भाव से 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले को आयोजन करवाया है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों को कोई सुविधाओं में कमी नहीं देखी गई। टेंट सिटी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जहां तीर्थ यात्रियों को रहने से लेकर भोजन सभी मूलभूत सुविधाएं मिलती रही।


सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से पितृपक्ष मेले का शांतिपूर्ण तरीके से संचालन किया गया है। भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में पिंदानी अपने पितरों की मुक्ति को लेकर गया धाम पहुंचे थे,जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सरकार और प्रशासन पिंडदानियों को बेहतर सुविधा दे रही है। हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष पिंडदानियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा ताकि इस वर्ष से अगले वर्ष दुगने यात्रियों का आगमन हो सके। राज्य सरकार ने पहली बार गंगाजल वितरण कर तीर्थ यात्रियों को एक नई सौगात देने का काम किया।


सर्वप्रथम डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने आगत सभी अतिथियों का अभिनंदन स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत कर किया। उन्होंने पितृपक्ष मिले के सफल आयोजन में जिले के प्रशासनिक अधिकारी पुलिस पदाधिकारी, एनसीसी कैडेट, भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवक,विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, पंडा समाज, स्थानीय दुकानदारों एवं शहर वासियों के प्रति आभार प्रकट किया।



धन्यवाद ज्ञापन संवास सदन समिति के सचिव रविंद्र कुमार दिवाकर ने शायराना अंदाज में किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह,मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा,जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम, एसएसपी आशीष भारती,नगर आयुक्त कुमार अनुराग, श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल,गजाधर लाल पाठक, सदस्य मणिलाल बारिक, अमरनाथ धोकड़ी, भाजपा नेता संजू साव, टिब्लू सिंह, जितेंद्र कुमार, अवध बिहारी पटेल समेत सामाजिक कार्यकर्ता,पंडा समाज के लोग,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular