Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedबुनियादगंज थाने का अधतन + औचक निरीक्षण  किए गए:एसएसपी

बुनियादगंज थाने का अधतन + औचक निरीक्षण  किए गए:एसएसपी

गया एसएसपी आशीष कुमार के द्वारा बुनियादगंज थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान, थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने और प्रभावी पेट्रोलिंग करने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात बुनियादगंज थानांतर्गत खंजाहापुर में घटित घटना के संदर्भ में, महोदय ने उक्त कांड में गठित विशेष टीम (SIT) के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान, उक्त कांड की विस्तृत समीक्षा की गई और घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular