अपराधियों के सामने भाजपा जदयू सरकार फेल, बिहार में है गुंडाराज– भाकपा माले*
*घटनाओं पर चुप्पी तोड़ें केंद्रीय मंत्री*
गया।भाकपा माले द्वारा गांधी मैदान में चल रहे चार दिवसीय धरना प्रदर्शन में दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और नीतीश मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र यादव कर रहे थे।
माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि गया में लगातार हो रहे दलित महादलितों के उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और भाजपा–जदयू सरकार की नाकामी के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष चार दिवसीय धरना चल रहा है।
वहीं पार्टी नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि गया बिहार का क्राइम कैपिटल बन गया है। दलित महादलितों की पीट पीटकर हत्या हो रही है। नवादा की तर्ज पर बोधगया के बकरौर बाला पर अंबेडकर नगर महादलित बस्ती पर दबंगों ने हमला कर दर्जनों को घायल कर दिया। हमले में कई झोपड़ियां भी तोड़ दिया गया।
मगर यह शर्मनाक है कि आज तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और बेखौफ घूम रहे हैं।
ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि शेरघाटी में मासूम बच्ची की गैंगरेप कर हत्या कर दी गई। इमामगंज, बोधगया, फतेहपुर में बलात्कार की कई घटनाएं घटित हुई हैं।
तथाकथित डबल इंजन नीतीश मोदी सरकार से अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है। इस सरकार में गरीब दलित और कमजोर वर्ग के लोग निशाने पर हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी गया की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सभा को एक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार, वीरेंद्र सान्याल, आइसा नेता मो. शेरजहां, चाकंद प्रभारी रघुनंदन शर्मा, जितेंद्र यादव, सोहराई यादव, शिला देवी ने भी संबोधित किया।
धरना में शंभू राम, पुलेंद्र कुमार, शिशुपाल कुमार, विलास दास, श्रीचंद दास, आनंद कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थे।
*प्रमुख मांग*
खिजरसराय के सजन मांझी और मोहनपुर के राजकुमार मांझी हत्याकांड के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
बोधगया, बकरौर बाला पर/अंबेडकर नगर महादलित टोला पर हमला और मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए व पीड़ितों पर किया गया झूठा मुकदमा वापस लिया जाए।
बलात्कार के दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर न्यूनतम 3 महीने में सजा सुनिश्चित किया जाए।
भूमि संबंधित विवादों का त्वरित निपटारा किया जाए।
सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान दिया जाए।
बिजली स्मार्ट मीटर पर रोक लगाया जाए सभी गरीब परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त और बकाया बिल माफ किया जाए।