गया। (प्यारा बिहार)जिला में एंट्री माफिया को लेकर डोभी चेक पोस्ट पर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी बीच बाराचट्टी थाना को सूचना मिली की डोभी चेक पोस्ट के पास एक व्यक्ति रंगदारी पूर्वक टॉल कर्मी को जान का भय दिखाकर बिना चालान कटवाये गाड़ी पार करवा रहा है। प्राप्त सूचना वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हेए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डोभी चेक पोस्ट के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति
मोटरसाईकिल लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम व पता संजित कुमार,पिता पंचम सिंह, गांव तेतरिया, थाना सलैया, जिला औरंगाबाद बताया।
पकड़ाए व्यक्ति को विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में संजित कुमार के पास से 1580/- रूपया नगद बरामद हुआ और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। अब तक गौरतलब हैं की लगभग पूर्व में चेक पोस्टों से इस तरह के कांडो में संलिप्त 42 एंट्री माफियाओं
को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।