Saturday, February 15, 2025
HomeUncategorizedगया पुलिस ने दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, एक थरनेट एवं...

गया पुलिस ने दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, एक थरनेट एवं एक मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार :बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम



गया ।(प्यारा बिहार) गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ग्राम मौलानगर गम्हरिया टाड़ जंगल में कुछ अपराधी एकत्रित हुए है, जो लूट की योजना बना रहे है।  प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी 2 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बहेरा, बहेरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी गांव मौलानगर गम्हरियाटाड़ के पास पहुँचे तो देखे की दो मोटरसाईकिल लगाकर कुछ लोग खड़े है। लेकिन जब पुलिस की गाड़ी को देखा तो सभी लोग भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से पिछा कर एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक मोटरसाईकिल सवार जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।


पकड़ाए हुए व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सौरभ कुमार,पिता संजीवन पासवान और दूसरा ने अपना नाम राज कुमार, पिता चलितर पासवान, दोनों अपना गांव  सुन्दर कुम्हारी, थाना बाराचट्टी, जिला गया बताया।


पकड़ाए दोनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में सौरभ कुमार के कमर में खोसा हुआ 01 देशी कट्टा, 01 स्मार्ट मोबाईल फोन एवं 01 मोटरसाईकिल तथा राज कुमार के पास 01 देशी थरनेट बरामद हुआ। जिसमे दोनो के ऊपर आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर करेवाईं की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular