बेलागंज। मत्स्य विभाग बिहार सरकार के आदेशानुसार बेलागंज प्रखंड के बैनर तले मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड के बनाने के लिए मेगा कैंप लगाया गया। कैंप में मत्स्य विकास पदाधिकारी दानिश हुसैन एवं स्थानीय सभी शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से उपस्थित होकर मत्स्य पालको को बैंक से मिलने वाले ऋण की जानकारी दी गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक , मगध प्रमंडल संतोष कुमार संतोष कुमार इस मौके पर उपस्थित लोग देवस दास, उपेन्द्र चौधरी , मजहर इमाम, मो0 दानिश एकबाल, मो0 वसीम अंसारी, मो0 कौसर हुसैन सहित कई मत्स्य पालक उपस्थित रहें।