वज़ीरगंज | वजीरगंज प्रखंड के महगाईंन पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व बिरने गांव निवासी जय प्रकाश सिंह की पत्नी कुसुम देवी के निधन पर प्रखंड के प्रबुद्धजनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है | विदित हो कि इनका निधन गुरुवार को ईलाज के दौरान दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में हो गया जिसे एम्बुलेंस के द्वारा पैतृक गांव बिरने लाया गया एवं शुक्रवार को नकटी महुगाईन शिवाला के घाट के पास दाह संस्कार किया गया | शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुखिया प्रतिनिधि कारू खान, रामाशंकर प्रसाद उर्फ़ हप्पू यादव, शशि प्रसाद यादव, मदन साव, विन्दश्वरी पंडित आदि शामिल हैँ |
फोटो..कुसुम देवी का फ़ाइल फोटो