Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कुल में 6 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय डांडिया नाईट का...

ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कुल में 6 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय डांडिया नाईट का होगा आयोजन

वज़ीरगंज। दुर्गा पूजा के अवसर पर वज़ीरगंज के ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कुल एरु में आगामी 6अक्टूबर दिन रविवार को डांडिया नाईट का आयोजन किया गया है |उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर वज़ीरगंज क्षेत्र में पहली वार रविवार को प्रखंड स्तरीय डांडिया नाईट का आयोजन किया गया है जिसमे नॉनस्टॉप डीजे म्यूजिक, सेल्फी स्टॉल, फ़ूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए विशेष गेम की व्यवस्था की गई है |डांडिया में सफल छात्राओ को पुरस्कृत भी किया जाएगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular