(प्यारा बिहार)
गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ये है कि यहां आए दिन चोरी की घटनाओं में शहर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, कुछ ही घटनाओं में मामले दर्ज हो रहे हैं। उधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग चितिंत हैं। ये है कि नजर चूकते ही लोगों की बाइक चोरी हो जाती है। किसी के घर में रखा सामान चोर पार कर ले जाते हैं। लेकिन ये सब घटनाएं पुलिस को नजर नहीं आ रही हैं। पुलिस केवल जांच करने की बात कहकर टाल देती है। ताजा मामला बुधवार देर रात का है। जहां ए आर प्लेस के सामने वाली गली में अपनी बाइक अपाचे को रखी थी। जब सुबह करीब 4 बजे उठकर देखा तो गाड़ी वहां से गुम थी। लेकिन सामने वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरा में बाइक चोरी की वारदात को देखा तो एक चोर नकली चाभी लगाकर बाइक को चुरा ले गया । पीड़ित मो0 सेराज उद्दीन अंसारी टेकारी निवासी ने बताया की मैं सिविल लाइन थाना क्षेत्र नागमतिया रोड ए आर प्लेस वाली गली में किराए का मकान में रहता हूं मैं प्रतिदिन की तरह गली में मकान के सामने अपनी बाइक को खड़ा कर घर चला गया। सुबह 4 बजे देखा तो बाइक चोरी थी। सीसीटीवी में देखा तो रात में एक युवक बाइक चोरी कर ले जाते नजर आए। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी से पूछा गाय तो उन्होंने बताया की बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जारी है जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।