गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्र परामर्श एवं कल्याण केंद्र के सहयोग से वार्षिक कार्यक्रम विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया है | कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह शुभारम्भ “अभ्युदय: राइज एंड रेजुवेनेट” नामक कर्टेन रेजर कार्यक्रम के साथ चाणकय भवन में हुआ | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. चेतना जायसवाल ने कर्टेन रेजर कार्यक्रम का समन्वय किया |
विस्तृत जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है और डब्ल्यूएचओ ने इस वर्ष का थीम “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय है” घोषित किया है। कर्टेन रेजर कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. चेतना जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैश मॉब, कर्टेन रेजर- “अभ्युदय: राइज एंड रेजुवेनेट” और स्किट (नाटक) के साथ हुई। कर्टेन रेजर का मुख्य उद्देश्य छात्रों और अन्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के बारे में जागरूकता विकसित करना और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन गतिविधियों में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।
इसके पश्चात पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का समन्वय लेफ्टिनेंट (डॉ) प्रज्ञा गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका, शिक्षक शिक्षा विभाग ने किया । पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो. रविकांत और फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो. विवेक दवे थे। वहीं विषय विशेष पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक जनसंचार और मीडिया विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुजीत कुमार और वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती रेणु थीं। आयोजन समिति में शामिल प्राध्यापकों क्रमशः प्रो. जय कुमार रंजन, डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ. दास अंबिका भारती, डॉ. सुदर्शन बेहरा और लेफ्टिनेंट (डॉ) प्रज्ञा गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई | अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह के समन्वयकों, आयोजकों, प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ दिन का समापन किया।