बेलागंज। सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को बेलागंज एनएच83 बाइपास पर चलाए गए वाहनों की जांच में सत्रह वाहनों पर एक लाख 46हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।एडीटीओ बेबी कुमारी ने बताया कि ऐसे वाहनों की जांच के दौरान ओवरलोडिंग और कागजातों में कमी पाए गए वाहनों पर एक लाख पर 46हजार रुपए कानून सम्मत आर्थिक दंड लगाया गया है। वाहन चेकिंग में एमवीआई सुनील कुमार सिंह, ईएसआई करण सिंह और अनुपमा कुमारी आदि पदाधिकारी शामिल थे।