Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedसीयूएसबी के एमएसडब्ल्यू छात्रों ने फतेहपुर के उत्क्रमित विद्यालय में चलाया मासिक...

सीयूएसबी के एमएसडब्ल्यू छात्रों ने फतेहपुर के उत्क्रमित विद्यालय में चलाया मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय  विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के एमएसडब्ल्यू (प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के समीप मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम की आवश्यकता के अनुसार फील्ड वर्क के अंतर्गत विभागाध्यक्ष प्रो. एम. विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किया और एक कार्यशाला आयोजित की | उन्होंने बताया कि मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे जागरूकता कार्यक्रम को दो गैर सरकारी संगठनों क्रमशः आलभ्य फाउंडेशन, गया और असीरत्ना फाउंडेशन, औरंगाबाद के सहयोग से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर, गया में आयोजित किया गया |

समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रो. एम विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे शिक्षित करना था। साथ-ही-साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में मासिक धर्म संबंधी समस्याओं से जुड़ी चुप्पी और कलंक को तोड़ना था |

सीयूएसबी के छात्रों ने दोनो एनजीओ के सहयोग से ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता’ विषय पर एक कार्यशाला के रूप में इस कार्यक्रम को आयोजित किया | कार्यशाला के दौरान विभिन्न विषयों को शामिल किया गया जिसमें मासिक धर्म की परेशानी के लिए घरेलू उपचार, मासिक धर्म के बारे में मिथकों और तथ्यों को तोड़ना आदि शामिल थे |  इस कार्यशाला में एक विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें सैनिटरी पैड वितरित किए गए |  इसके पश्चात बाद एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने खुलकर अपने सवाल साझा किए और विशेषज्ञों ने उनकी सभी शंकाओं के उचित उत्तर देते हुए समाधान भी बताए |

कार्यशाला को सफल बनाने में छात्रों का मार्गदर्शन प्रो. एम विजय कुमार शर्मा के साथ अन्य संकाय सदस्यों क्रमशः प्रो. अनिल कुमार सिंह झा, डॉ समापिका महापात्रा, डॉ. जितेंद्र राम, डॉ. प्रिय रंजन, डॉ. हरेश नारायण पांडेय, डॉ. आदित्य मोहंती तथा डॉ. पारिजात प्रधान ने किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular