Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedमहिंद्रा कंपनी के बोलेरो से 525 लीटर सुषव स्प्रीट जब्त किया गया

महिंद्रा कंपनी के बोलेरो से 525 लीटर सुषव स्प्रीट जब्त किया गया

दो तस्कर गिरफतार कर जेल भेजा गया।

(प्यारा बिहार)

गया जिला के रोशनगंज थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव के निकट एक सिल्बर रंग के महिंद्रा कंपनी बोलेरो चार पहिया वाहन को तलाशी ली गई तलाशी के दौरान चार पहिया बोलेरो में  ब्लू रंग के गैलन में 525 लीटर स्प्रीट से भरा हुआ बरामद किया गया । साथ ही एक दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति तस्कर लगते हैं।
छापामारी के दौरान छापामारी टीम में उत्पाद विभाग के अधिकारी शेरघाटी थाना उत्पाद विभाग के द्वारा दुर्गा पूजा पूजा पर्व को मधेनजर रखते हुए छापामारी चलाई जा रही है। छापामारी में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारी अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी, अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा बम बम कुमार सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद हाबिल, रंजीत कुमार शाह मधनिषेध सिपाही अभय कुमार मोहित कुमार के साथ-साथ सैफ और गिरी रक्षक बल भी मौके पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular