(प्यारा बिहार)
गया।गया जिला के समेकित जांच चौकी डोभी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति हुआ गिरफ्तार। इस मामले की पुष्टि आबकारी विभाग के निरीक्षक ने करते हुए कहा कि आज दिन रविवार को वाहन जांच अभियान के दौरान छापेमारी दल में शामिल सदस्य राम प्रीति कुमारी,प्रमोद कुमार,दीपक कुमार राम,दिलीप कुमार, राहुल कुमार एवम् गृह रक्षक जवान के द्वारा एक चार पहिया वाहन जिसका निबंधन संख्या बीआर 21S 0291 से चेचिस नंबर MA3CZFO3SGHE121499 इंजन नंबर D13A3090670 से 72 लीटर विदेशी शराब एवम् 48 लीटर बीयर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार (चालक) पिता श्रीभूषण प्रसाद ग्राम आलियाचक थाना काको जिला जहानाबाद उम्र 20 वर्ष
दूसरा अभियुक्त पियूष प्रत्यय पिता वीरेंद्र कुमार ग्राम महादेव बीघा थाना पारस बीघा जिला जहानाबाद उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है । गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को आगे की कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।