बेलागंज पड़ाव मैदान पर रावण वध को लेकर एसडीएम एवं डीएसपी ने रावण वध स्थल का किए निरीक्षण
रविवार को बेलागंज के पड़ाव मैदान पर रावण वध को लेकर एसडीम किशलय श्रीवास्तव एवं विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह, अंचलाधिकारी गजानंद मेहता ने काफ़ी बारीकी से स्थल का निरीक्षण कीए। इस दौरान रावण वध कर रहे सदस्यों से विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्राप्त किए। एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी काफ़ी गंभीर दिखे। इस रावण वध कार्यक्रम के मौके पर रावण वध कमिटी के अध्यक्ष रविंद्र नाथ त्रिपाठी, रघुवंश त्रिपाठी, महेश पांडे आनंद पांडे, अरुणजय कुमार सहित कई सदस्य मौजुद थे