Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedलूट मामले में तीनों यूवक हुआ गिरफतार एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस,...

लूट मामले में तीनों यूवक हुआ गिरफतार एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, सहित नगद लूटी हुई पैसा बरामद

गया। जिले के इमामगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के कविसा गांव में बीती रात्रि एक घर से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:
पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, ₹ 5200, एक मोटरसाइकिल और कार का चाभी बरामद भी किया है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के कविसा गांव में बीती रात्रि हथियार के बल पर एक घर में लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया था। लूट-पाट की वारदात की सूचना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में की गई थी  आसूचना संकलन करते हुए जानकारी प्राप्त हुई की रबदा गाँव के पास तीनों यूवक है जैसे ही इसकी भनक लगी वैसे ही फिर छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान तीनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। उक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया। पुछताछ के क्रम में बताया कि कविसा गांव में हुई लूट-पाट की वारदात में तीनों अपराधी शामिल थे। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटे गए पैसा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं:

नीतीश कुमार: पिता माहेश्वर पासवान, निवासी छकरबंधा

नीतीश कुमार: पिता फगुनी यादव, निवासी महुलनिया

रुस्तम कुमार: पिता छोटु पासवान, निवासी महुलाव

RELATED ARTICLES

Most Popular