Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedयुवक की मौत पर पाईं विगहा बाजार बंद

युवक की मौत पर पाईं विगहा बाजार बंद

बेलागंज।प्रखंड के सुदूरवर्ती पाईं विगहा बाजार में रविवार की शाम इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक की करंट लगने से मौत हो गई।युवा व्यवसाई और लोगों के चहेते की मौत से मार्महत बाजार के व्यवसायियों ने शोक में सोमवार को अपनी -अपनी दुकानों को बंद रखा।घटना के बारे में पाईं विगहा बाजार के व्यवसायियों ने बताया कि स्व लक्ष्मी लाल अग्रवाल के 35वर्षीय पुत्र अमित कुमार अग्रवाल उर्फ टिंकू अपने दुकान में बिजली कनेक्शन में आईं खराबी को ठीक कर रहा था।जहां अमित अचानक धोखे से वह कंरट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया।जिसे किसी ने नहीं देखा।करंट लगने से अमित की मौत हो गई।इसकी जानकारी मिलते हीं पूरा पाईं विगहा बाजार और आसपास के गांवों में लोगों में मातम छा गया।लोगों ने घटना की जानकारी पाईं विगहा थाना पुलिस को दी।पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया।अमित की आकस्मिक मौत पर बाजार के व्यवसायियों में शोक की लहर छा गई।व्यवसायियों ने शोक स्वरूप संपूर्ण पाईं विगहा बाजार को स्वत: हीं बंद रखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular