वज़ीरगंज।नवरात्रि के अवसर पर ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल वज़ीरगंज में रविवार की संध्या डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय निदेशक पंकज कुमार के देखरेख में किया गया |डांडिया के रंग-बिरंगे डंडो के साथ रंग-बिरंगे पारम्परिक पोशाक में छात्र-छात्राओ के साथ सैकड़ो महिला अभिभावकों ने भाग लिया |इस आयोजन में बेस्ट ड्रेस कम्पिटिशन, बेस्ट डांडिया कम्पिटिशन के साथ सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर प्रखंड प्रतिनिधि अमर शंकर उर्फ़ काका जी, समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, अक्षय सिंह, श्याम कन्हैया व अन्य अगतुको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं विद्यालय संस्थापक स्व विजय बाबू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया |विद्यालय निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि वज़ीरगंज में पहली बार डांडिया कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहा |इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य अरीना बनर्जी, डी जैकसन, रोशन कुमार झा, हर्षवर्धन कुमार, सुलेखा सिंह, लवली कुमारी, शशांक सिन्हा, सभी छात्र-छात्राए, अभिभावक गण सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।