Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कुल वज़ीरगंज में डांडिया नाईट का हुआ आयोजन

ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कुल वज़ीरगंज में डांडिया नाईट का हुआ आयोजन

वज़ीरगंज।नवरात्रि के अवसर पर ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल वज़ीरगंज में रविवार की संध्या डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय निदेशक पंकज कुमार के देखरेख में किया गया |डांडिया के रंग-बिरंगे डंडो के साथ रंग-बिरंगे पारम्परिक पोशाक में छात्र-छात्राओ के साथ सैकड़ो महिला अभिभावकों ने भाग लिया |इस आयोजन में बेस्ट ड्रेस कम्पिटिशन, बेस्ट डांडिया कम्पिटिशन के साथ सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  नगर प्रखंड प्रतिनिधि अमर शंकर उर्फ़ काका जी, समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, अक्षय सिंह, श्याम कन्हैया  व अन्य अगतुको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं विद्यालय संस्थापक स्व विजय बाबू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया |विद्यालय निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि वज़ीरगंज में पहली बार डांडिया कार्यक्रम के सफल  आयोजन में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहा |इस मौके पर विद्यालय  प्राचार्य अरीना बनर्जी, डी जैकसन, रोशन कुमार झा, हर्षवर्धन कुमार, सुलेखा सिंह, लवली कुमारी, शशांक सिन्हा, सभी छात्र-छात्राए, अभिभावक गण सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular