शेरघाटी ।सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर गुरूआ थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के अनुज कुमार एवं बिजेंद्र कुमार ने फोटो वायरल किया. जिसकी सूचना मिलते ही गुरूआ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नौडीहा गांव के दो युवकों ने कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो एवं वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी अनूप कुमार एवं विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ हा की गई जिसके बाद अनुज के निशानदेही पर जेवीएम भट्ठा के पास छिपा कर रखा गया हथियार को बरामद किया. उन्होंने बताया कि गुरुआ पुलिस ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया है. जिसका कांड संख्या 32 1/24 है. एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करने के पिछे भय का महौल कायम करना इनका उद्देश्य था. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. इस दौरान गुरुआ थाने में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार झा, राहुल कुमार मौजूद रहे.