मगध विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एंबेसडर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन

बोधगया। मगध विश्वविद्यालय के एनईपी सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में यूजीसी एनईपी सारथी के अद्यतन दिशा-निर्देश के तहत सारथी के मनोनयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु तथा समय के अनुरूप शैक्षिक प्रत्यावर्तन को अपनाने हेतु यूजीसी द्वारा सारथी योजना के तहत स्टूडेंट एंबेसडर को नियुक्त करने की पहल की गई है। इस साक्षात्कार में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया । साक्षात्कार का संचालन सारथी के मेंटर संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डॉ ममता मेहरा , डॉ दीपशिखा पांडे, डॉ शमशाद अंसारी एवं डॉ वंदना कुमारी (एलएसडब्ल्यू) द्वारा किया गया। इस साक्षात्कार में एनईपी समन्वयक डॉ प्रियंका सिंह, डॉ शिल्पी बनर्जी एवं डॉ एकता वर्मा (संस्कृत) उपस्थित रहे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here