गया। जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती आमलोगों के सहयोग व पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करने व घर बैठे पुलिस पदाधिकारियों तक अपनी समस्या पहुंचाने को लेकर एक कारगर कदम उठाया है अब तक पुलिस कप्तान गया पुलिस के फ़ेसबूक पेज से स्वयं आकर जनसमस्या सुना करते थे पर अब उन्होंने जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारियों को गया पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव आकर लोगों की समस्या सुनने और उसे दूर करने के लिए निर्देशित किया है इसी को लेकर उन्होंने ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें तिथि व समय निर्धारित किया गया है और लोगों से यह अपील की गई है कि वे उस लाइव सेशन के दौरान कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या रखेंगे जिसका समाधान गया पुलिस करेगी बता दें कि समस्या आपकी-समाधान हमारा अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है।
गया पुलिस ने अपना पेज लिंक fb/GayaPoliceBihar पर लाइव आने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक को 8 अक्टूबर,
अपर पुलिस अधीक्षक को 10 अक्टूबर,पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना को 14 अक्टूबर,अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) को 15अक्टूबर,नीमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को 17,वजीरगंज को 19,नगर पुलिस उपाधीक्षक 02 को 21,पुलिस उपाधीक्षक(विधि-व्यवस्था) को 23, शेरघाटी 01 अनुमंडल पदाधिकारी को 25,इमामगंज को 29 अक्टूबर वही 1 नवम्बर को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, 4 को पुलिस उपाधीक्षक यातायात, 6 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी 02,टिकारी 08 व बोधगया को 11 नवम्बर को दोपहर 12 बजे निर्देशित किया गया है।।