गया। जिले के बेलागंज-पंचानपुर रोड में पूरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक पिक अप सहित तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया वहीं लाइनर के द्वारा उपयोग किया जा रहा एक बाइक भी पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेलागंज-पंचानपुर रोड में पिकअप से शराब की तस्करी की जाती है इसको लेकर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वाहन जांच करने उक्त सड़क पर शुरू कर दिए पुलिस को देख पिकअप सवार एक व्यक्ति व उसका ड्राइवर व एक मोटरसाइकिल सवार अपने -अपने वाहन छोड़कर भागने लगे जिसे पंचानपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया जिसकी पहचान मलसारी टिकारी निवासी योगेंद्र यादव,हंटरगंज झारखंड सुरेन्द्र कुमार व चतरा निवासी शिबू कुमार के रूप में हुई। वहीं वाहन जांच के समय पिकअप के ट्राली में छिपाकर ढोया जा रहा 346 लीटर शराब बरामद किया गया। वहीं पिकअप को थाना परिसर में लगाया गया है