गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्र परामर्श एवं कल्याण केंद्र के सहयोग से आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया | कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में भाग लिया | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. चेतना जयसवाल के नेतृत्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारम्भ गत सप्ताह “अभ्युदय: राइज एंड रेजुवेनेट” नामक कर्टेन रेजर कार्यक्रम के साथ हुआ था |
समापन सत्र की शुरुआत में विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम ने मुख्य अतिथि प्रो. राधे श्याम, मनोविज्ञान विभाग, एमडीयू रोहतक का अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि प्रो. राधे श्याम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 के लिए डब्ल्यूएचओ की थीम “इट इज टाइम टू प्रायॉरिटीज़ मेन्टल हेल्थ इन दी वर्कप्लेस” पर अपने विचार साझा किए। दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रो. श्याम ने कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के विशेष संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में नृत्य और संगीत- अभिसरण: “मन और आत्मा का अभिसरण” के बाद विभिन्न भाषाओं में लोकगीत प्रस्तुत किए गए। मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने “मौन का अनावरण” विषय पर एक माइम प्रस्तुत किया। कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए एक शार्ट वीडियो डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी की गई |
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की संयोजक लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रज्ञा गुप्ता थीं, जबकि प्रो. रवि कांत (अधिष्ठाता एवं प्रमुख, शिक्षक शिक्षा) और प्रो. विवेक दवे (प्रमुख, फार्मेसी) ने प्रतियोगिता का निर्णय किया। प्रतियोगिता में दीक्षा झा (मनोविज्ञान), आर्या सिंह (राजनीतिक अध्ययन) और मुस्कान राज (समाजशास्त्रीय अध्ययन) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। डॉ. सुदर्शन बेहरा (सहायक प्रोफेसर, मनोवैज्ञानिक विज्ञान) द्वारा समन्वित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम पर भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. सुजीत कुमार (सहायक प्रोफेसर, मास कम्युनिकेशन) और श्रीमती रेणु (सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य) थे। शिवम कुमार सिंह (मनोवैज्ञानिक विज्ञान) ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि हिमांशु कात्यायन (विधि) ने दूसरा तथा सृष्टि राज (मनोवैज्ञानिक विज्ञान) ने तीसरा स्थान हासिल किया | मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया | आयोजन समिति में शामिल प्राध्यापकों क्रमशः प्रो. जय कुमार रंजन, डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ. दास अंबिका भारती, डॉ. सुदर्शन बेहरा और लेफ्टिनेंट (डॉ) प्रज्ञा गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई | अंत में विभाग के प्राध्यापक प्रो. जय कुमार रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन किया।