प्रखंड के दो पंचायत खरांटी और डोभी के कई किसान ई के वाई सी अभी तक नही कराए है जिसके कारण इनके खाता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ की राशि नही भेजी जा सकी है। कृषि विभाग को किसानों की लिस्ट जारी किया गया है। जब तक किसान अपने बैंक खाता में और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पोर्टल पर ई के वाई सी नही कराएंगे तब तक इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। उक्त बातें मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने खरांटी और डोभी गांव में आयोजित किसानों के लिए विशेष कैंप में कही। इस मौके पर दोनो पंचायत के कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक को हर हाल में सभी किसानों का ई के वाई सी करने के लिए जोर दिया। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमेंश्वर कुमार मेहता ने कहा की कैंप में किसानों को मसूर के बीज का भी वितरण किया गया। कैंप में कई किसानों का ई के वाई सी किया गया और बच्चे हुए किसानों को चिन्हित करते हुए उसे जल्द से जल्द करने का निर्देश किसान सलाहकार को दिया गया।