गया ।मुफ्फासिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गया नवादा रोड स्थित मैंन रोड मानपुर बुधगेरे बाजार में शव को रखकर सड़क जाम किया.मृतक के साथ सहयोगी राजमिस्त्री झूलन प्रसाद ने बताया कि हमलोग ड्रिल मशीन से काम कर रहे थें.कुछ देरी के लिए लाइन को बंद कर दिए थें. तब मकान मालकिनी ने लाइन जोड़ दिया जिसके कारण मुन्ना सिंह को घटना स्थल पर हीं मौत हो गया.
मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि मेरे पति मुन्ना सिंह एक निजी मकान मे काम कर रहे थें.
वहीं से एक राज मिस्त्री झूलन प्रसाद ने फोन कर बताया कि बरोरा बिगहा मे आपकी पति को करंट लग गया है.मृतक कि पत्नी रिंकू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मकान मालिक के टेम्पू रिजर्व करके शव को मेरे घर भेज दिया. और मालिक फरार हो गया.
मृतक मुन्ना सिंह का पैतृक घर बलौरा थाना बंसी जिला अरवल का रहने वाला था. मृतक मकान बनाने वाला राजमिस्त्री एवं ठीकेदार का काम करते थें.
गया मे लगभग कई वर्षों से काम कर रहे थें.
मुफ्फासिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधगेरे गाँव मे अपना मकान बनाकर रहता था.
इसके दो पुत्र हैं.
मुफ्फासिल थाना के अधिकारीयों ने दल बल के साथ गया – नवादा बुधगेरे पहुँच कर मृतक परिवार को सत्वना देकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया