Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedबजौरा में श्रीमद् भागवत कथा वाचन में उमड़ रही भीड़

बजौरा में श्रीमद् भागवत कथा वाचन में उमड़ रही भीड़


डोभी।डोभी प्रखंड के बजौरा गांव में नवरात्र के मौके पर श्रीमद् भागवत  कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संध्या पहर वृंदावन से आए कथा वाचक निर्माण मोहा दास व अन्य के द्वारा कथा प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रवचन में श्रीमद् भागवत कथा की महिमा एवं मानव मात्र के कल्याण को लेकर कई सदविचार इन प्रकांड विद्वानों द्वारा दिए जा रहे हैं। प्रवचन को सुनने के लिए बजौरा, बारी, रामपुर, जोलहबिगहा, घठेरिया आदि गांव के सैकड़ों  महिला-पुरुष भक्तजन प्रवचन समारोह में शिरकत कर रहे हैं। वहीं, कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से अथक प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular