Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedटूरिस्ट वाहन पलटने पर आठ बौद्ध भिक्षु जख्मी, दो रेफर

टूरिस्ट वाहन पलटने पर आठ बौद्ध भिक्षु जख्मी, दो रेफर

जहानाबाद।कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर टूरिस्ट वाहन पलट जाने से आठ बौद्ध भिच्छू जख्मी हो गए। आनन फाइन में सभी बौद्ध भिक्षु को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो विदेशी बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस संबंध में बताया जाता है कि पटना से गया की ओर बौद्ध भिक्षुओं
का बस जा रहा था। इसी दौरान एक हाईवे ने ठोकर मार दिया। जिससे बौद्ध भिक्षु का बस पलट गई। हालांकि हाईवे चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कड़ौना थाने को दी गई। आनन- फानन में सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू सामिल है। इसमें से थीन सेव कू तथा रेबी बू को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
सभी जख्मी यात्री विदेशी बताए जाते हैं जो बोधगया टूरिस्ट बस से जा रहे थे। इसी बीच या हादसा हुआ है। विदेशी यात्रियों के जख्मी होने की सूचना से प्रशासनिक महकमा में हड़कप मच गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular