वजीरगंज प्रखंड के करजरा पंचायत अंतर्गत् पहाड़पुर निवासी 30 वर्षीय पच्चन कुमार की मौत बुधवार को पहाड़ी के गड्ढे में भरे पानी में डूबकर हो गई। मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह सुबह मवेशी चराने के लिये पहाड़ी के तरफ गया था और संभवत: शौच के बाद वह पहाड़ी से पूर्व में निकाले गये पत्थर वाले गड्ढे के किनारे गया होगा और पैर फिसलकर गहरे गढ्ढे में चला गया। जिससे वह डूबने लगा, स्थानीय लोगों ने इसे निकालने के लिये पानी में छलांग भी लगाई, काफी खोजबिन के बाद उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकि थी। पच्चन अपने पिता का तीसरा संतान था, जो घर गृहस्थी में हांथ बटाता था। पुत्र के निधन पर माता – पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान से यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपूर्द कर दिया गया है।