मगध में दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे यात्रा का नेतृत्व
दलित गरीबों महिलाओं पर हिंसा, स्मार्ट मीटर और भूमि सर्वे पर रोक होंगे यात्रा के मुद्दे
गया।भाकपा माले ने राज्य में 16 से 25 अक्टूबर तक बदलो बिहार न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। मगध जोन में यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे। यात्रा नवादा से शुरू होकर गया, अरवल, जहानाबाद होते हुए पटना में समाप्त होगी। जहां 27 अक्टूबर को बदलो बिहार जन सम्मेलन किया जायेगा।
प्रेस बयान जारी करते हुए भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि बिहार में भयावह गरीबी, पलायन, बाढ़ आदि समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कुछ सड़कों हवाई अड्डों का सब्जबाग दिखाकर बिहार के विकास का जो बखान किया जाता रहा है वह पूरी तरह बकवास है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अथवा बैकवर्ड एरिया ग्रांट आदि सवालों से भी सरकार ने मुंह चुरा लिया है।
दूसरी ओर, हाल के दिनों में राज्य में दलित-गरीबों-महिलाओं पर संगठित हिंसा, अपराध व बलात्कार हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। भूमि सर्वे गरीबों को उजाड़ने का अभियान बन रहा है। यहां तक कि बंटवारा व दाखिल खारिज न होना, कागजात की कमी आदि अनेक कारणों से यह अन्य लोगों के लिए भी तबाही का कारण बना हुआ है। जबतक इससे जुड़े तमाम मामले हल नहीं होते, इसपर रोक लगाने की जरूरत है। पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। हर कोने से इसपर रोक की मांग उठ रही है लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है।
वक्त आ गया है कि बिहार में बदलाव की लड़ाई को तेज किया जाए। बदलो बिहार न्याय यात्रा 5 रूटों पर होगी।
अभी हाल में नवादा के एक दलित बस्ती में सत्ता संरक्षित भू माफिया गिरोह द्वारा भूमि सर्वे की आड़ में आग लगाने की बर्बर घटना हुई है जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा।
पहली यात्रा नवादा से ही शुरू होगी। नवादा से शुरू होकर यह यात्रा पटना तक आएगी जिसका नेतृत्व पार्टी महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य और पार्टी के अन्य विधायक करेंगे।
*गया में यात्रा*
नवादा से यात्रा 17 अक्टूबर को गया में प्रवेश करेगी जहां रास्ते में जनसंवाद वजीरगंज के भींडस, मानपुर, गया गांधी मैदान, डेल्हा धनिया बगीचा, पंचानपुर, टिकारी, शाहगंज लोदीपुर, मऊ बाजार में किया जायेगा। 21 अक्टूबर को यात्रा अरवल जिले में प्रवेश कर जायेगी।