वजीरगंज के धरमपुर आहर में डूबकर किशोरी की मौत

वज़ीरगंज।वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर पंचायत अंतर्गत् धरमपुर गांव के आहर में डूबने से गुरूवार को एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वह गांव के किसान महेश यादव की पुत्री स्वीटी कुमारी थी। ग्रामीण सह राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि सुबह बिजली कटने के बाद वह स्नान करने मधु आहर में गई थी, जब कुछ समय तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने निकले, किसी ग्रामीण ने बताया कि एक लड़की का शव आहर में उतरा रहा है, तब उसके शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। स्नान करने के दरम्यान संभवत: किसी प्रकार उसका पैर फिसल गया होगा और वह गहरे गड्ढे में चली गई होगी। वह नवम् वर्ग की छात्रा थी। स्वीटी की मौत से पूरा गांव में मातम पसर गया, साथ हीं दूर्गा पूजा का उमंग भी कम हो गया। ग्रामीण पूरे दिन उसकी बातें करते रहे तथा उसके परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया था।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here