Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedरूसी महिला अपना आईफोन लेने नहीं आ सकेगी गया, कहा- कोशिश करती...

रूसी महिला अपना आईफोन लेने नहीं आ सकेगी गया, कहा- कोशिश करती हूं बाइ पोस्ट रिसीव करने की

प्यारा बिहार संवादाता देवब्रत

गया।जिस रूसी महिला रेल यात्री का आईफोन 17 सितंबर को गया में चलती ट्रेन में झपट कर ले लिया गया था, वह आईफोन रेल पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ में उस अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने फल्गु रेल ब्रिज पर रूसी महिला का आईफोन झपट्टा मारकर ले लिया था। अब रूसी महिला पर्यटक नीना अपने आईफोन को रिसीव करने के लिए गया नहीं आ सकेगी।

*अंततः चोर पकड़ा गया और अब वह किसी दूसरे के साथ ऐसा नहीं करने को सोचेगा*

महिला पर्यटक नीना ने बताया कि मंगलवार को ही गया रेल थानाध्यक्ष द्वारा मोबाइल बरामद कर लिए जाने और अपराधी को गिरफ्तार करने की सूचना उन्हें दिया था। इसके बाद उन्होंने रेल पुलिस की इस उपलब्धि के लिए कहा कि ‘अंततः चोर पकड़ा गया और अब वह(चोर) किसी दूसरे के साथ ऐसा नहीं करने को सोचेगा।

*बेहद अफसोस है कि अपने मोबाइल फोन के वीडिओज़ को रिकवर कर पाऊंगी*

रूसी महिला पर्यटक ने बताया कि उनके पास पैसे भी नहीं है और बहुत कम उम्मीद है कि मैं गया आ सकूं। उन्होंने इस बात का बेहद अफसोस है कि वो अपने मोबाइल फोन के वीडिओज़ को रिकवर कर पाऊंगी। कारण बताई कि जो मोबाइल उनका बरामद किया गया है वह डैमेज हो गया है। इस सिचुएशन में रिमोट भी अब काम करना बंद कर दिया है।

*बाइ पोस्ट फोन रिसीव करना चाहती है नीना*

नीना से जब पूछा गया कि क्या वो अपना मोबाइल सेट प्राप्त करने के लिए गया कब आ रही हैं तो उन्होंने कहा कि I’m not sure, I’m in south and I hope that receive my phone here by post.

*मेडिकल के छात्रों ने नीना को पहुंचाई थी मदद*

जिस दिन जिस ट्रेन के जिस एस-10 कोच में रूसी महिला यात्री नीना के साथ गया-मानपुर जंक्शन के बीच पुल पर घटना हुई थी। उस दिन गया-कामाख्या एक्सप्रेस के उसी कोच में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र सफर कर रहे थे। जब नीना के साथ घटना हो गई तो कोई यात्री उसकी बातों को समझ नहीं रहा था। तब मेडिकल के छात्रों की टीम उससे अंग्रेजी भाषा में बात की। उन छात्रों के दल में रहे एक छात्र ने बताया कि इसके बाद ट्रेन के टीटीई द्वारा कंट्रोल को मैसेज करवाया गया। इसके बाद नवादा रेल थाना को इसकी सूचना दी। तब जाकर शेखपुरा जीआरपी थाने में नीना ने लीखित शिकायत की। इसके बाद कामाख्या स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के हवाले नीना को कर आगे मेघालय तक जाने में मदद करने का आग्रह किया।

*अभी दक्षिण भारत में है रूसी पर्यटक नीना*

रूसी पर्यटक नीना ने बताया कि जिस दिन उन्हें गया रेल थाना द्वारा उसके मोबाइल फोन बरामद कर लिए जाने की जानकारी दी गई तो उस समय वह दक्षिण भारत के किसी हिस्से में थी।

*नीना सोलो ट्रेवलर और ब्लॉगर भी है*

नीना ने बताया कि वह एक सोलो ट्रेवलर है। साथ ही ब्लॉगर भी है। इसीलिए वह फल्गु नदी का वीडियो बना रही थी और उसी समय अपराधी ने उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल ले लिया था। गुरुवार की देर शाम नीना ने बताया कि *First I need to receive it*

RELATED ARTICLES

Most Popular