Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedमोरहर नदी में स्नान करने के क्रम में चोट लगने के फलस्वरूप...

मोरहर नदी में स्नान करने के क्रम में चोट लगने के फलस्वरूप हुआ घायल,पी एम सी एच रेफर

जहानाबाद ।रतनी -नदी में स्नान करना एक बच्चा को म॑हगा पड़ गया।मोरहर नदी के छलांग लगाने पर बच्चे को आ॑ख के पास गम्भीर रूप चोट लग गई।चोट लगने से बुरी तरह घबराहट में बाहर आया,तो परिजनों ने तत्काल शकूराबाद पी एच सी लाया, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु जहानाबाद रेफर कर दिया गया। वही सदर अस्पताल जहानाबाद में चिकित्सकों ने इलाज कर गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सैदीचक निवासी तिलेश्वर यादव का पुत्र पवन कुमार मोरहर नदी में स्नान करने हेतु छलांग लगाई,पर॑तु किसी पत्थर में टकरा गया, फलस्वरूप गम्भीर रूप से आ॑ख के पास चोट लग गई। जिससे ब्याकूल हो पानी से बाहर आया। परिजनों ने इलाज हेतु शकूराबाद पी एच सी में लाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर जहानाबाद रेफर कर दिया, वही जहानाबाद से डाॅक्टर ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया। वही परिजन सुदामा प्रसाद ने बताया कि बच्चे को आ॑ख पर गम्भीर चोट है, जिससे पटना रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular