गया से देवब्रत मंडल
गया राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण के रूप में वरीय डाक पाल प्रधान डाक घर गया रोहित नंदन के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जो प्रधान डाक घर से प्रारंभ होकर समाहरणालय गोलंबर होते हुए पुनः वापस आकर एचपीओ के प्रांगण में समाप्त हुआ। प्रधान डाक घर के समस्त कर्मचारीगण इस प्रभात फेरी में शामिल थे। इस मौके पर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव नीरज ने लोगों को अपील किया कि डाक विभाग के जन कल्याणकारी योजनाएं को जन जन तक पहुंचाना इस प्रभात फेरी का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सशक्तिकरण में हमारे डाक घर का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इमरान खान, अशोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार डाकिया, जितेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार आदि कर्मचारियों ने इस प्रभात फेरी में भाग लिया।