गया से देवब्रत मंडल
गया जिले के बेलागंज से इस वक्त एक खबर सामने आ रही है कि होमगार्ड के जवान जमुना यादव को एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार कर चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस की 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची और घायल होमगार्ड के जवान को बेलागंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए। यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल होमगार्ड गया जिले के डोभी चेकपोस्ट पर पदस्थापित हैं।
जो बेलागंज के मुबारक पुर के रहने वाले हैं।
घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर के पास हुई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड के जवान जमुना यादव पैदल सड़क पर जा रहे थे, इसी बीच अचानक एक अज्ञात वाहन इन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया। चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद होमगार्ड जमुना यादव के परिवार में पर्व को लेकर जो खुशी का माहौल था, इस घटना के बाद चिंता का माहौल बना हुआ है। परिजन व कुछ ग्रामीण अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।