गया।शारदीय नवरात्र के अवसर पर आज महानवमी तिथि पर शुक्रवार की देर शाम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुःखहरणी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा है, जिसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है। कतार के खड़े होकर भक्तगण प्रसाद ग्रहण करने के लिए ललायित है। मंदिर के पुजारी कमल किशोर मिश्रा उर्फ कैलाश नाथ अघोरी ने बताया कि इस वर्ष दूसरी बार भंडारा का प्रसाद वितरण किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में भक्तजन प्रसाद ग्रहण करने के लिए आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि नवमी के दिन विशेष रूप से भंडारे का आयोजन करने की शुरुआत गत वर्ष 2023 में शुरू की गई थी। इसी कड़ी में इस वर्ष भी माता के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। भक्तों ने मां की जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व माता दुःखहरणी को प्रसाद का भोग अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की गई।इसके बाद भक्तों के बीच वितरण किया गया। महानवमी को लेकर मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान कर माता को रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया है।
इस पुण्य कार्य में पप्पू कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सहित कई लोग तन- मन- धन से लगे हुए हैं।