Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedचाकन्द थाना के नवनिर्मित भवन का एसएसपी ने किया निरीक्षण, जल्द पूरा...

चाकन्द थाना के नवनिर्मित भवन का एसएसपी ने किया निरीक्षण, जल्द पूरा कर सौंपने का निर्देश।

गया। शुक्रवार को देर शाम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती चाकन्द पहुंचे जहां चाकंद थाना के लिए नव-निर्मित भवन का औपचारिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री भारती ने उक्त भवन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा इसके शीघ्र शुभारंभ के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि पुलिस बल को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे अधिक प्रभावी ढंग से अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री भारती ने कहा कि नए भवन के मिलने से पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे जनता को और भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। इस मौके पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी, विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवध किशोर, युवा समाजसेवी सह शांति समिति सदस्य मो0 वसीम अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular