गया। दुर्गा पूजा एवं दशहरे मेले को लेकर गया पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान पूजा पंडालों के पास तैनात किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों के पुलिस सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,कर्मी के साथ केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड, समाहरणालय चौक, एसबीआई मेन ब्रांच, डी.एम गोलम्बर एवं अन्य भीड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कर्तव्य पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता की जांच की तथा उन्हें उनके कर्तव्यों के निर्वहन में और अधिक सजग और प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही महोदय के द्वारा भीड़ को कतारबद्ध चलने के लिए निर्देशित किया गया तथा नो-एंट्री एवं वन-वे का पुर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करने तथा नो-एंट्री एवं वन-वे का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महोदय ने भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सभी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन एवं और बेहतर यातायात संधारण हेतु पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।